Radha Krishna Love Status Shayari – जय श्री कृष्णा दोस्तों, भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. उनकी मनमोहक प्रेम कहानी सुन कर कोई भी उनसे प्रेम करने लगता है. दोस्तों भगवान श्री कृष्णा और राधा जी के प्रेम को दर्शाते हुए हमने यहाँ पर Shree Radha Krishna Love Status & Shayari डाली है. जो सच में हर किसी के दिल को छु जाती है. दोस्तों आप इन स्टेटस शायरी को Facebook और Whatsapp पर डाल सकते हो और अगर आपको ये सारे स्टेटस पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा !!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब – जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह इनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे..
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है !!
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो,
मेरे नैनो के दरवाजे पर कान्हा तेरी तस्वीर हो..
बस कुछ और ना मांगु तुझसे मेरे मुरलीधर,
तुझे हर पर देखूं मेरे कन्हैया ऐसी मेरी तकदीर हो !!
हे कान्हा..
तूने छुआ है मेरी रूह को, कुछ इस तरह..
की मेरी साँसे, मेरी धड़कन.. तेरी गुलाम बन गई !!
हे कान्हा..
पलकों पर आ रुका है समुन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का !!
हे राधे..
भीगे कागज़ की तरह कर दिया तूने ज़िन्दगी को..
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के !!
बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया..
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !! राधे – कृष्णा
Radha Krishna Meera Love Status
प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा,
अपना मान भले ताल जाये भक्त मान नहीं टलते देखा !!
जय श्री कृष्णा
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की विरासत,
श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के..
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है..
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण !!
हे कान्हा.. पूछी गई थी मेरी आखिरी ख्वहिश..
जुबान पर आ गया नाम तुम्हारा !!
Shree Krishna Love Shayari
श्याम तेरे नाम को होंठो पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपना दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुझे ख़ोज-ख़ोज हो जायगी पागल,
दिल के ऐसे कौने में छुपाया है मैंने !!
तोड़ना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो सपने हम ना सजाते,
ऐतबार किया है हमने आप पे,
भरोसा ना होता तो अपने दिल का हिस्सा ना बनाते !!
जय श्री राधे कृष्णा !!
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे की तुमसे प्यार नहीं..
कुछ तो कसूर हे आपकी अंको का कन्हैया..
हम अकेले तो गुनाहगार नहीं !!
मेरे कन्हैया..
तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भूल जाना भी मुश्किल है !!
सो बार मरना चाह तेरी आँखों में डूबकर..
कन्हैया तुम निगाहे झुका लेते हो, मरने भी नहीं देते !!
हे गोविन्द.. जब जब तेरा ख्याल इस दिल को आता है,
तब-तब इस दिल को हमारा ख्याल चाह कर भी नहीं आता !!
हे कान्हा.. कितने चेहरे है इस दुनिया में..
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है !!
Radhe-Radhe Shayari
दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है राधा के,
दूर से खुशबु आती है तेरे आने के नाम की !!
रिश्ता हमारा इस जहाँ में सबसे प्यारा हो,
जैसे ज़िन्दगी को साँसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो !!
जय श्री कृष्णा !!
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल,
आओ आओ आओ आओ यसोदा के लाल !!
__जय श्री कृष्णा__
Hare Krishna Love Shayari Status
सुनो कान्हा मुझे अपनाना ही पड़ेगा क्यूंकि,
किसी और ने नहीं अपनाया मुझे तुम्हारा समझ कर !!
प्यार का पहला.. इश्क़ का दूसरा और मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधुरा होता है..
हम कृष्ण दीवाने है क्यूंकि दीवानों का हर अक्षर पूरा होता है !!
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !!
Radha Krishna Love Images Pics
ऐ राधे आओ कभी मेरे पास यूँ,
की आने में लम्हे और जाने में सदियाँ बीत जाये !!
जिस्मो की चाहत ने इश्क़ को बदनाम कर दिया,
वरना इश्क़ तो आज भी राधा और श्याम को ढ़ुंंढ़ता है !!
Kiss Day Wishes Images Sms Quotes Status Messages - नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Kiss…
Valentine Day Wishes Images Sms Status Quotes Messages - वैलेंटाइन डे के बेस्ट स्टेटस इन…
Kattar Hindu Status Shayari - जय श्री राम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे नए हिंदी…
Hanuman Ji Bajrangbali Status Shayari Hindi - जय श्री राम दोस्तों, स्वागत है आपका आपकी…
Islamic Status Shayari - स्वागत है दोस्तों आज हम शेयर करने जा रहे है Islamic…
Jai Shree Krishna Status Shayari - जय श्री कृष्णा दोस्तों, हमारे नए पोस्ट में आपका…